हिंदू धर्म में किसी भी शुभ और मांगलिक कार्य की शुरुआत गणेश पूजन के साथ की जाती है । उसके बाद ही अन्य देवी-देवताओं की पूजा की जाती है। वहीं, बुधवार का दिन विघ्नहर्ता गणेश के लिए खास माना गया है । ऐसा माना जाता है कि भगवान गणेश की पूजा करने से गणेश जी भक्तों के जीवन से सभी दुखों और परेशानिओं को दूर करते है।

श्री गणेश महा मंत्र

वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ: ।
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा ॥

श्री गणेश महा मंत्र का अर्थ क्या है ?

जिनका मुंह घुमावदार हैऔर जिनका शरीर विशाल है, जो अपने भक्तजनों के पाप को तुरंत हर लेते है, जो करोड़ों सूर्य के समान तेजस्वी हैं, जो ज्ञान का प्रकाश चारों ओर फैला सकते हैं, जो सभी कार्यों की बाधाओं को दूर कर सकते है, वैसे प्रभु आप मेरे सभी कार्यों की बाधाओं को शीघ्र दूर करें। आप मुझ पर अपनी कृपा दृष्टि हमेशा बनाए रखे।

भगवान गणेश की पूजा किस दिन करें।

भगवान् गणेश की पूजा सभी दिन करनी चाहिए लेकिन बुधवार का विशेष महत्व माना गया है। बुधवार का दिन भगवान गणेश की पूजा अर्चना के लिए समर्पित होता है। इस दिन व्रत रखने और पूजा करने से भगवान गणेश की विशेष कृपा प्राप्त होती है। कहा जाता है कि सुखकर्ता, दुखहर्ता भगवान श्री गणेश भक्तों की सभी कष्टों और परेशानियों को दूर करने वाले हैं। हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत से पहले श्री गणेश का आह्वान किया जाता है। धार्मिक मान्यता है कि यदि पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ भगवान गणेश जी की पूजा की जाए तो जीवन की परेशानियां समाप्त होती हैं।